Rapidworkers.com जैसा की नाम से ही जाहिर हो रहा है की इस साइट पर कम समय में फास्ट कार्य का होना इस बेहतरीन वेबसाइट पर छोटे छोटे माइक्रो टास्क के अनेकों कार्य उपलब्ध है मैं ये नहीं कहूँगा की आप इस साइट पर बहुत ज्यादा पैसा कमा पाएंगे लेकिन पार्ट टाइम वर्क करके ठीक ठाक पैसा तो कमा ही सकते है
यहाँ माइक्रो टास्क के जितने भी कार्य उपलब्ध है वो सभी मात्र 30 सेकंड से लेकर दो से तीन मिनट के ही होते है
बहुत सारी कम्पनियाँ इस वेबसाइट को पैसे देकर अनेक टास्क पुरे करने के काम देती है तत्पश्चात यह वेबसाइट आपसे काम कराकर आपको पैसे देती है
एक टास्क पुरे करने के पंद्रह रुपए यह वेबसाइट देती है यदि आप एक घंटे में 20 टास्क भी पुरे कर लेते है तो उस हिसाब से आपकी कमाई 300 रूपये होती है यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टास्क भी है जिन्हे पूरा कर देने पर आपको और भी ज्यादा पैसे प्राप्त होते है
यह एक आसान कार्य है जब आप इस साईट पर कार्य करेंगे तो आपको यह कार्य बहुत सिम्पल लगने लगेगा इस वेबसइट पर साइनअप बिलकुल फ्री है और यह एक सच्ची वेबसइट है किन्तु ध्यान रहे की साइनअप में कोई गड़बड़ ना हो क्योकि यह वेबसाइट साइनअप का सिर्फ एक ही मौका देती है
इस वेबसाइट पर आप मल्टीपल अकाउंट भी ना बनाये ऐसा करने पर यह वेबसाइट आपके सभी अकाउंट को बंद कर सकती है
यह वेबसाइट paypal पेपाल के जरिये पेमेंट देती है पेपाल अकाउंट इंटरनेशनल अकाउंट है जिसके माध्यम से आप दुनिया की कोई भी करेंसी अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है पेपाल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इस सम्बन्ध में मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है आप उस आर्टिकल को पढ़कर अपना पेपाल अकाउंट बना ले यदि आपके पास पहले से ही पैपाल अकाउंट है तो यह और अच्छी बात है
दोस्तों,मेरा प्रयास है की मैं पार्ट टाइम जॉब की एक से एक नयी जानकारी आप तक लेकर आता रहू!
इस सम्वन्ध में कोई और जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट कर सकते है !